*जल जीवन हरियाली के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों ने एनएसएस एवम एकता गार्डन में लगाये 50 पौधे।*
गया:दिनाक 4 दिसंबर 2019 को गया कॉलेज गया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत एनएसएस एवम एकता गार्डन में 50 पौधे लगाया गया। गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने बतलाया कि एनएसएस के स्वयंसेवक समाज की सेवा में निरंतर अग्रसर हैं,पढ़ाई के साथ बच्चों में कुछ अलग करने की जो लगन है वो सच मे सराहनीय है एवम प्राचार्य ने ग्लोबल वार्मिग एवं ग्रीन हाउस गैसेज का उत्सर्जन के चलते मानव जीवन के अस्तित्व पर बढ़ते संकट के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिग के चलते जलवायु में परिवर्त्तन हो रहा है। वर्षापात निरंतर कम होती जा रही है।जिसके चलते बिहार के सभी जिलों में भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा। वर्षापात कम होने से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस समस्याओं से बाहर निकलने के लिये विशाल जन समुदाय को जागरूक होने की जरूरत है, पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा तभी जीवन सुरक्षित रहेगा। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिस तरह से एनएसएस के स्वयंसेवकों ने मिलकर एनएसएस गार्डन में 50 पौधे लगायें हैं वो तारीफ के काबिल है,स्वयंसेवक पौधे लगाने के साथ पौधे की हिफाजत में उनका घेराव खुद से किया जो कि सराहनीय है। गया कॉलेज के स्वयंसेवकों के कठिन परिश्रम से समाज के लोगों के बीच साफ सफाई से संबंधित जागरूकता प्रदान की जा रही है जो समाज तथा देश की बड़ी सेवा है।पर्यावरण संतुलन के लिए न्यूनतम एक तिहाई भू-भाग में पेड़/पौधों का होना जरूरी है, अभी बिहार राज्य में 15 प्रतिशत वन क्षेत्र है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने से ही हरियाली आयेगी। इससे वर्षापात की मात्रा भी सामान्य होगी। वर्षा जल की बर्बादी भी रूकेगी। वर्षा जल का संचयन करके ही भू-जलस्तर को नीचे गिरने से रोका जा सकता है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एनएसएस ग्रुप लीडर विशाल राज ने कहा कि हमारी टीम आने वाले समय में गया को एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण बनाने का संकल्प लिया है। इसके तहत हर एक स्वयंसेवक अपने जन्मदिन और किसी भी खुशी के उपलक्ष्य में एक पौधा लगाकर उसे जीवित रखने का निर्णय लिया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी एनएसएस टीम एकता एवं प्रेम के साथ जल, पर्यावरण और हरियाली के बचाव के लिये संकल्पित रहेंगे। इस मौके पर ग्रुप लीडर विशाल राज,वरिष्ठ स्वयंसेवक अनुराग कुमार,लाडली कुमारी,शशि कुमार,मनीष सिंह, उज्जवल सेठ,सत्यम लोहानी,रुद्र शरण,सौरव,शुभांगी,आदिति उपाधयाय, मनीषा भदानी,आदिति सिंह,नैंसी सिन्हा,चांदनी,ऋतु,इंशा कुरेशी, स्वीटी,खुशबू,आयुषी,अंकित शर्मा,अंकित सोलंकी,मोहित,सूरज कश्यप,अभिषेक,हिमांशु,अनूप,दीपा,सिम्मी,मानसी,गौरी,ज्योति,इस्तियाक,कुसुम,तेजस्व, प्रियंका,पूनम,सेती,खुशी,श्रेया,गौरव,अम्बुज,चंद्र दिप, आदि ने पौधा लगाकर खुशहाली लाने का संदेश दिया।