- Advertisement -

- Advertisement -

समाज जगाओ लोकतंत्र बचायो सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क अभीयान।*

0

*समाज जगाओ लोकतंत्र बचायो सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क अभीयान।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया बेलागंज मानपुर भुसुंडा के रामचंद्र भवन में आगामी-8दिसंबर को आयोजित’समाज जगाओ,इस लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को मो. तरगीब आलम अंसारी के नेतृत्व में बेलागंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है ऑल इंडिया अब्दुल क्युम विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. तरगीब आलम अंसारी ने बताया कि फर्ख मुल्क बाबा -ए-कौम मौलाना अली हुसैन आसिम बिहारी की-66वीं पुण्यतिथि एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेदकर की-64वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गया मानपुर के भुसुंडा के रामचंद्र भवन में आगामी-8दिसंबर को आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बेलागंज के इस्लामाबाद,पीरू विगहा, नबीनगर,चाकन्द बाजार सहित आसपास के विभिन्न गांव और टोले में लोगों से मिलकर उन्हें सम्मेलन में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है इस जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रो. महेन्द्र कुमार निराला,मो. आलमगीर अंसारी, मो. वसीम अंसारी सहित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.