- Advertisement -

- Advertisement -

गया कि बेटियों ने जहानाबाद को हराकर सीनियर स्टेट हैंडबॉल के प्री क्वार्टर में जगह बनाई*

0

*गया कि बेटियों ने जहानाबाद को हराकर सीनियर स्टेट हैंडबॉल के प्री क्वार्टर में जगह बनाई*

इंद्र सिंह सेकेंडरी स्कूल शेरपुर में आयोजित स्टेट सीनियर सेकेंडरी हैंडबाल प्रतियोगिता में गया कि टीम ने जहानाबाद को ______ से हराकर प्री क्वार्टर में जगह बना ली है। गया टीम की विदुषी ने बताया कि मेरी टीम फाइनल मुकाबला भी जीतेगी ओर अपने जिले का नाम रौशन के करेंगे।
आज इस जीत के मौके पर मैं सभी माता पिता को संदेश देना चाहता हूं कि लड़कियों को आत्मनिर्भर सशक्त ओर सुरक्षित बनने के लिए प्रोत्साहन दीजिये ताकि समाज के बुराइओं से खुद की रक्षा कर सके।
इस टीम में गया से कोच रवि कुमार के निर्देशन में विदुषी कुमारी,लाडली कुमारी,सन्नू
कुमारी,ऋचा गुप्ता, लवली कुमारी,संगम भारती, निधि प्रिया, शिवानी कुमारी, रिया सिन्हा, ब्यूटी कुमारी ने बहुत ही सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया।
इस जीत पर गया कि प्रमुख संस्था वात्सली निर्भया शक्ति के संस्थापिका सत्यवती कुमारी गुप्ता ने बधाई दिया और बताया कि बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है ये गर्व की बात है हमसब को बेटियों को प्रेरित करना चाहिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.