*पैक्स चुनाव को लेकर की गई ब्रीफिंग*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिला परिषद के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0) सह जिला दंडाधिकारी, गया अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन, 2019 के अवसर पर प्रथम चरण के मतदान नाव दिसंबर के अवसर पर शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारियों,जोनल दंडाधिकारियों को ब्रीफिंग की गई है जिलाधिकारी ने उन्हें ब्रीफिंग करते हुए कहा कि मतदान भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराया जाना है और इसके विरुद्ध यदि कहीं से कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके विरुद्ध शक्ति से कार्रवाई की जाए और उन्होंने पीसीसीपी को ससमय मतदान पेटिका एवं बैलट पेपर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया साथ ही मतदान भवन में रहकर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने ब्रीफिंग करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से कर्तव्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया साथ ही संबंधित थानों को पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है मतदान केंद्रों पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा एवंउल्लेखनीय है कि प्रथम चरण का चुनाव 9 दिसंबर 2019 (सोमवार) को नगर,मानपुर,वजीरगंज,फतेहपुर एवं टनकुप्पा के 76 पैक्स के लिए 207 मतदान केंद्रों पर संपन्न कराया जाएगा जो 85 भवनों में अवस्थित हैं जिनमे 122640 मतदाता भाग लेंगे और मतदान पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक होगा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया द्वारा मतदान के दिन से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक के लिए सदर अनुमंडल,गया क्षेत्रांतर्गत सभी मतदान केेन्द्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है
इस ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया सत्येंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post