- Advertisement -

- Advertisement -

पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न।*

0

*पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न।*

गया: बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतो अध्यक्ष पद और सदस्य पद के विभिन्न कोटि के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का इंतजार था। सोमबार को 11 बजे प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के समक्ष उम्मीदवारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अपने चुनाव चिह्न को प्राप्त करने के लिए बेकरार अध्यक्ष और सदस्य पदों के प्रत्याशियों को दूसरे दिन भी अपराह्न 3 बजे तक इंतजार करना पड़ा। चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद वितरण का कार्य शुरू किया गया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, किताब,ईंट,पुल, बैगन, आदि चुनाव चिन्ह मिला। वहीं सदस्य पद के उम्मीदवारों को चुनाव सिंबल प्रदान किया गया है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए अपने-अपने क्षेत्र में रवाना हो गए। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 38 से ऊपर उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में है प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद मतदाता चुनाव की तैयारी में जुट गए है।
*पैक्स चुनाव में मतदाताओं की सूची एवं चुनाव चिन्ह।*

*बिंदा पंचायत*
1 अनुज कुमार सिंह-मोतियों का माला।
2-यदुनंदन यादव-ब्लैक बोर्ड।

**सरवा बाजार*
1-प्रमोद कुमार तिवारी-मोतियों का माला।
2-राजेश कुमार-ब्लैक बोर्ड।
* *बजरकर*
1-अरुण कुमार-मोतियों का माला।
2-रविन्द्र कुमार-किताब
3-रामानंद चौधरी-ईंट

**बीबी पेसरा*
1-अरविंद विश्वकर्मा – मोतियों का माला।
2-प्रिंस कुमार-ब्लैक बोर्ड।

**पतलुका*
1-दिनेश साव-मोतियों का माला।
2-नरेश यादव-ब्लैक बोर्ड।
3-पप्पू कुमार- किताब।
4-शम्भू यादव-पुल।
5-शिवनंदन यादव-बैगन।
6-
◆ *झांझ* –
1-गणेश्वर यादव-मोतियों का माला।
2-भोला कुमार यादव-ब्लैक बोर्ड।
3-संतोष यादव-क़िताब।

◆ *दिवनिया*
1-रूपलाल यादव-मोतियों का माला।
2-शम्भू साव-ब्लैक बोर्ड।
3-संतोष कुमार-किताब

◆ *रोही*
1-अरविंद कुमार गुप्ता-मोतियों का माला.
2-गोपाल कुमार-ब्लैक बोर्ड।
3-लक्ष्मण साव-किताब

◆ *बारा*
1-कामदेव प्रसाद-मोतियों का माला।
2-सतीश कुमार-ब्लैक बोर्ड।
3- सुरेश प्रसाद गुप्ता- किताब

◆ *काहुदाग* ।
1-राजकुमार यादव-मोतियों का माला।
2-बीरेंद्र कुमार-ब्लैक बोर्ड।

◆ *बुमेर*
1-कृष्णदेव यादव-मोतियों का माला।
2-टेकनारायन यादव-ब्लैक बोर्ड।
3-सीताराम यादव- किताव।

◆ *जयगीर*
1-उपेंद्र कयमर यादव-मोतियों का माला।
2-बैजनाथ प्रसाद यादव-ब्लैक बोर्ड।
3-राम लखन यादव-किताव।

◆ *भलुआ*
1-दशरथ यादव-मोतियों का माला।
2-सहदेव यादव-ब्लैक बोर्ड।

Leave A Reply

Your email address will not be published.