- Advertisement -

- Advertisement -

27 बिहार बटालियन एनसीसी स्वच्छता अभियान।

0

27 बिहार बटालियन एनसीसी स्वच्छता अभियान।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया।शहर के 27 बिहार बटालियन एनसीसी के बैनर तले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत प्लोगिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया है सर्वप्रथम इसकी शुरुआत गांधी मैदान से सिकरिया मोड़ तक की गई जिसमें स्वच्छता के प्रति जन जागरण हेतु एनसीसी के कैडेट्स आसपास के नागरिक को को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया‌ गया है वह है एनसीसी कैडेटों ने अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, एस एस वाई कॉलेज, एस पी वाई कॉलेज, महावीर स्कूल में भी स्वच्छता अभियान चलाया। इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में सूबेदार मेजर परवेज मलिक ,सूबेदार संजू सिंह,नयाब सूबेदार पंदेग,नयाब सूबेदार राजीव कुमार,बीएचएम गुलाब सिंह,हवलदार रवि,हवलदार अभिनंदन सहित 11 पीआई स्टाफ, 5 एएनओ, 358 एनसीसी के कैडेट्स शामिल थे इधर जिला स्कूल में 27 बिहार बटालियन के तत्वाधान में स्कूल प्राचार्य डॉ सुदर्शन शर्मा एवं एन सी सी पदाधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा के देख-रेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिसमें एन सी सी कैडेट ने बढ़ चढकर भाग लिया विद्यालय के आस-पास की सफाई की गई इस मौके पर कृतिक रौशन,अध्ययन राज,सोनू,दीपुराज,मंजीत,
सन्नी कुमार,आसुतोष,गोलु, नीरज,गुड्डू,तुषार प्रियदर्शी,प्रदीप,नीतीश कुमार,सुनील,हिमांशु,रोहित,
दीपक,तिलक,सूरज,रुस्तम कुमार इत्यादि काफी संख्या में कैडेट्स मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.