स्वच्छता अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली*
*स्वच्छता अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में 27 बिहार बटालियन के तत्वाधान में प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हरनेक सिंह,प्राचार्य डॉ सुदर्शन शर्मा एवं एन सी सी पदाधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा के देख-रेख में स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली जिसके अन्तर्गत खुले में शौच न करने की जागरूकता फैलाने का कार्य किया ताकि बीमारी से बचा जाय साथ ही साथ ये बाते अपने घर-परिवार और समाज को भी जानकारी देने की बात कही क्योंकि अभी भी भारत के 65 प्रतिशत लोग खुले में शौच करते है,हम जानते है कि मानव मल से पर्यावरण प्रदूषित होता है क्योंकि उसमें भारी संख्या में कीटाणु होते है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है खुले में शौच करने से दस्त,टायफायड,आंतो में कीड़े,हुक वार्म, मलेरिया,फलेरिया, पीलिया,टिटनस आदि बीमारी हो सकता है यह समस्या केवल शौचालय निर्माण से समाप्त नही हो सकती है बल्कि यह एक आदत है और उसमें परिवर्तन करना थोड़ा कठिन है और यह परिवर्तन लोगों में जागरूकता लाकर ही कर सकते है जागरूकता के साथ आग्रह कर ही समाप्त किया। एनसीसी में 13 लाख से भी ज्यादा कैडेट्स है ऐसे में इन समस्याओं से निजात पाने और जागरूकता लाने की अहम जिम्मेवारी मैं समझता हूँ।इस मौके पर 27 बिहार बटालियन से आये सूबेदार संजू कुमार तथा हवलदार अजय गुरुंग,कैडेट मधुमंगल पाठक,रिशु कुमार,प्रभात कुमार,कृतिक रौशन,अध्ययन राज,सोनू,दीपुराज,मंजीत,
सन्नी कुमार,आसुतोष,गोलु, नीरज,गुड्डू,तुषार प्रियदर्शी,प्रदीप,नीतीश कुमार,सुनील,हिमांशु,रोहित,
दीपक,तिलक,सूरज,रुस्तम कुमार इत्यादि काफी संख्या में कैडेट्स मौजूद थे।