- Advertisement -

- Advertisement -

दश महाविद्या मंदिर पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया।*

0

*दश महाविद्या मंदिर पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के किरानी घाट पुल के समिप माँ तारा परिवार द्वारा दश महाविद्या मंदिर निर्माणाथ देवी भागवत महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके भिन्न यज्ञ ध्वज पूजन के साथ शुभारंभ किया गया है जिसकी अध्यक्षता कुमार रवि राज द्वारा किया गया एवं *अचार्य अरुण कुमार मधुप* उपाअध्यक्ष राज कुमार मंत्री दीपक पाण्डे *कोषाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार गुप्ता* सलाहकार सदस्य बैजू प्रसाद, नरेश प्रसाद सिंह,परमानंद प्रसाद ,शिव नाथ प्रसाद,प्रेम कुमार पांडेय, रंजीत स्वर्णकार,अशोक कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.