- Advertisement -

- Advertisement -

27 बिहार बटालियन के तत्वाधान में सेमिनार का आयोजन

0

*27 बिहार बटालियन के तत्वाधान में सेमिनार का आयोजन* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया में आज 27 बिहार बटालियन के तत्वाधान में समादेशीक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हरनेक सिंह,प्राचार्य डॉ सुदर्शन शर्मा एवं एन सी सी पदाधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा के देख-रेख में स्वच्छता अभियान के तहत एक सेमिनार रखा जिसका विषय था- प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट द वे अहेड जिसके अन्तर्गत प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं एवं पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल न करने से सम्बंधित तथा कचरा का प्रबंधन बिना वातावरण का नुकसान किये उसको निपटाया कैसे जाय एवं इस सम्बंध में इसका क्या भविष्य हो सकता है इसके बारे में विस्तार से व्याख्यान एन सी सी पदाधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा ने दिया है उन्होंने कहा की कचरा का निस्तारण,रिसाइक्लिंग,कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने को ही कचरा प्रबंधन कहते है अर्थात उसका इकट्ठा करना है उसका परिवहन करना,उपचार एवं त्याग सभी चीजें समाविष्ट है जिसके तहत जंहा पर्यावरण को जंहा नुकसान पहुचाये कचरे का ठिकाना लगाया जाता है वंही रिसाइक्लिंग से प्राकृतिक संसाधन का दोहन किये बिना पुनः उसी से दुबारा उत्पादन किया जा सकता है जिससे संसाधनों का अधिकतम प्रयोग किया जा सकता है,अब कागज को ही रिसाइक्लिंग कर लाखों पेड़ो के कटने से बचाया जा सकता है,दूसरे तरफ ऑर्गेनिक कचरे को बायो कंपोस्ट और मीथेन गैस में बदल कर ऊर्जा एवं मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने का काम कर सकते है इसके लिए जब कचरा इकट्ठा करते है उस समय ध्यान रखी जानी चाहिए कि गीला कचरा जिससे बायो कंपोस्ट बनाया जा सकता है और सूखे कचरे को अलग अलग इकट्ठा किया जाए जिससे रीसायकल और ऊर्जा उत्पादन का काम लिया जा सकता है इससे भविष्य में लोगों के स्वास्थ्य,पर्यावरण और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के प्रदूषण जैसे मृदा प्रदूषण,वायु प्रदूषण,खतरनाक बीमारियों से बचेंगे साथ ही साथ प्रकृति को भी सुंदर बनाने में सहयोग कर सकते है और इस मौके पर 27 बिहार बटालियन से आये सूबेदार संजू कुमार तथा हवलदार मनोज कुमार,कैडेट मधुमंगल पाठक,रिशु कुमार,प्रभात कुमार,कृतिक रौशन,अध्ययन राज,सोनू,दीपुराज,मंजीत,
सन्नी कुमार,आसुतोष,गोलु, नीरज,गुड्डू,तुषार प्रियदर्शी,प्रदीप,नीतीश कुमार,सुनील,हिमांशु,रोहित,
दीपक,तिलक,सूरज,रुस्तम कुमार इत्यादि काफी संख्या में कैडेट्स मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.