वात्सली निर्भया शक्ति के बच्चो संग मनाया जन्मदिन*
*वात्सली निर्भया शक्ति के बच्चो संग मनाया जन्मदिन*
वजीरगंज के रहनेवाले शिवशंकर साहू ने अपना 25 वां जन्मदिन निर्भया शक्ति द्वारा संचालित स्कूल के गरीब और जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाया।
शिवशंकर साहू ने बताया कि मैं संस्था के कार्यो को फेसबुक के माध्यम से देखते रहता था और मैं बहुत प्रभावित हुआ ।पहली बार जन्मदिन मनाया ओर बच्चो के साथ खुशियां बांटे तो दिल को एक अलग खुशी मिला।
इस मौके पर बच्चों को मिठाईयां ओर केक खिलाया।
इस मौके पर संस्था प्रमुख सत्यवती गुप्ता ने बताया कि अगर हर लोग के सोच शिवशंकर जी की तरह हो तो समाज मे समरसता का भाव आएगा । गलत संगत से लोग बचेंगे और अच्छाई के मार्ग पर चलना प्रारंभ करेंगे और हमारे देश के भविष्य इन्हीं नौजवान युवक एवं युवतियां छोटे बच्चे के हाथों में है इन्हें सही दिशा दिखाना हम सभी का जिम्मेवारी है
इस मौके पर सत्यवती कुमारी गुप्ता, अदिति गुप्ता, ओजस्वी कुमार, गुप्ता मौजूद हुए। स्कूल की शिक्षिका नीतू कुमारी शैलेंद्र गुप्ता