- Advertisement -

- Advertisement -

16 दिसम्बर 2019, नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में *विचार आधारित सकारात्मक शिक्षा जगरूकता कार्यक्रम* का आयोजन ग्राम बाग़ राणप लोनी में किया गया ।

0

16 दिसम्बर 2019, नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में *विचार आधारित सकारात्मक शिक्षा जगरूकता कार्यक्रम* का आयोजन ग्राम बाग़ राणप लोनी में किया गया ।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ग़ाज़ियाबाद के जिला युवा समन्वयक श्री शिवदेव शर्मा , लेखाकार मुकुंद बल्लभ शर्मा , लोनी नगर पालिका चैयरमेन श्रीमती रंजीता धामा , पूर्व चैयरमेन मनोज धामा उपस्थित रही । इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि श्रीमती रंजीता धामा जी ने उपस्थित युवाओ को नकारात्मकता से दूर हटकर अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने की सलाह दी एवं पूर्व चैयरमेन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जैसा कि भारत सरकार का एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत भी हमे इसी सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करना होगा ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवदेव शर्मा जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर युवा सकारात्मक विचारों के साथ कार्य करेंगे तो निश्चय ही भारत को विश्वकर्मा के रूप में जाना जायेंगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी सनोवर खान उर्फ सोनू , युवक विकास मंडल अध्यक्ष तालिब , एजाज हुसैन , योगिता राणा , नेहा , अंजली ,प्रियंका ,सोनी , नीतू , राहुल राणा आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.