- Advertisement -

- Advertisement -

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को गया एवं पूरे बिहार के छात्र/छात्राओं के समस्या से गया समाहरणालय में अवगत करवाते हुए सहानभूति पूर्वक छात्र/छात्रों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया ―चन्दन कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता जदयू,बिहार नगर निकाय*

0

*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को गया एवं पूरे बिहार के छात्र/छात्राओं के समस्या से गया समाहरणालय में अवगत करवाते हुए सहानभूति पूर्वक छात्र/छात्रों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया ―चन्दन कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता जदयू,बिहार नगर निकाय*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया मे आज बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को गया एवं पूरे बिहार के इंटरमीडिएट में नामांकित छात्र/छात्राओं के पंजीयन में आ रही समस्या से गया समाहरणालय में अवगत करवाते हुए सहानभूति पूर्वक छात्र/छात्रों के हित में निर्णय लेने का आग्रह चन्दन कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता जदयू,बिहार (नगर निकाय) ने किया एवं यादव में कहा कि गया कॉलेज,गया एव प्रतिष्ठित महाविद्यालय हैं ऐसे ही अतिनक्सल प्रभावित शेरघाटी में डॉ विजय शंकर रॉय महिला कॉलेज के साथ -साथ एवं पूरे बिहार में इंटरमीडिएट में सीट वृद्धि को नहीं किये जाने से महाविद्यालय में नामांकित छात्र/छात्रओं को पंजीयन नहीं हो पा रहा हैं,और बिहार में ऐसे कई इंटरमीडिएट के प्रतिष्ठित महाविद्यालय हैं जिन्हें ये समस्या आ रही हैं इसलिए बिहार के छात्र/छात्रओं के भविष्य में सीट बढ़ाने हेतु सहानभूति पूर्वक विचार किया जाए एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के जल – जीवन – हरयाली कार्यक्रम में गया आगमन,गया को ऐतिहासिक बनाते हुए बिहार सरकार के कैबिनेट की बैठक करते हुए गया के विकास के अनेकों योजनाओं की स्वीकृति देने जिसमे खास कर गंगा का जल लाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि गया को ऐतिहासिक करने के लिए गया जी आपको सदा याद रखेगा एवं मुख्यमंत्री जी के पूनः गया जी के धरती पर आने का आग्रह के साथ विदाई देते हुए यादव ने मुख्यमंत्री को शॉल दे कर अभिनंदन किया जिसे मुख्यमंत्री जी ने चन्दन यादव को ही शॉल वापस पहनते हुए यादव का अभिनंदन स्वीकार किया,और हर्ष व्यक्ति किया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.