न्यू आदर्श क्रिकेट क्लव मैच का उदघाटन राजद के वरीय नेता विनय कुमार यादव के द्वारा किया गया
युवा पत्रकार -अनिल कुमार
न्यू आदर्श क्रिकेट क्लब जगरनाथपुर में क्रिकेट मैच का उदघाटन राजद के वरीय नेता सह बिहार झारखंड विस्कोमान के डायरेक्टर विनय यादव के हाथों से किया है ।क्रिकेट मैच उदघाटन समारोह में उपस्थित युवा राजद नेता भाई सुरेन्द यादव काज पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार एवं सरपंच बसंत सिंह गया यादव केदार यादव ,एवं समस्त ग्रामीण जनता