*शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा जॉब कैम्प का आयोजन*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के सहायक निदेशक, नियोजन, अवर प्रादेशिक निदेशालय,गया के हस्ताक्षरित पत्र में बताया गया कि शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी अनलिमिटेड द्वारा दो दिवसीय सेल्स ट्रेनी पद हेतु जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है, जिसमे युवक/युवतियों को अधिक से अधिक लाभ उठा सकें, जिसकी विवरणी है कि आवेदक की उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए, योग्यता न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। सेल्स ट्रेनी पद के लिए कुल रिक्ति 50 है और मानदेय (6000+महंगाई भत्ता+परिवहन भत्ता+अन्य भत्ता) देय होगा। दिनांक 23 दिसंबर, 2019 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक *KYP CENTRE, SAKSHAM SKILL DEVELOPMENT ACADEMY, CHAUHAN GALI, WAZIRGANJ, प्रखंड वजीरगंज* एवं दिनांक 24 दिसंबर, 2019 को *BSDC, बेलागंज प्रखंड कार्यालय परिसर, बेलागंज* में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक कैम्प आयोजित होगा। कैम्प में आवेदक अपना बॉयोडाटा,रंगीन फोटो एवं सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.