हिन्दू युवा वाहनी के नेतृत्व में गुरुआ बस स्टैंड से लेकर सीमारू मोड़ तक NRC और CAB का समर्थन रैली
युवा पत्रकार -अनिल कुमार
गया, जिला के गुरुआ प्रखण्ड के गुरुआ बस स्टैंड से सीमारू मोड़ तक सभी जातियों के लोग मिलकर एकजुट होकर भव्य जुलूस निकाला गया नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में सी ए ए के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जिंदाबाद के नारे लगाए गए।वही गुरुआ विधायक राजीव नंदन ने बताया कि यहां एक समुदाय के लोगों को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं है। विपक्षी दल उन्हें बरगला कर हिंदू मुस्लिम में बटवारा करना चाहती है। यहाँ आज सभी धर्म जातियों के लोग मिलकर भव्य रैली निकालकर यह संदेश देना चाहते हैं। कि हम लोग सभी भारत के नागरिक हैं। हम कहीं नहीं जाएंगे और सभी एक साथ मिलकर रहेंगे। एनआरसी और सी ए ए से यहां के लोगों के लिए नागरिकता खत्म होने के सवाल पर कोई कठिनाई नहीं है। वहीं भव्य जुलूस के दौरान गुरुआ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्कर्मा के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुआयना कर कर रहे थे। और जगह-जगह पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। ताकि किसी तरह की घटना होने पर काबू किया जा सके।
इस कार्यक्रम में समर्थन रैली में उपस्थित ,ऋषी भारद्वाज,दांगी,मानोज बर्न्वाल ,रामलेश शर्मा,अभीषक ललि ,आलोक सिंह,अरविंद सिंह,राजेश सिंह,आकाश कुमार,मन्ना सिंह दीपक कुमार एवं समस्त गुरुआ बासी