*15 कार्टून अवैध हरियाणा निर्मित शराब आवकारी पुलिस ने पकड़ी,गाड़ी समेत दो गिरफ्तार।*
बाराचट्टी से संजय सुमन केशरी।
गया : बाराचट्टी समेकित जाँच चौकी डोभी में वाहन जाँच के क्रम में आवकारी पुलिस टीम ने 15 कार्टन अवैध शराब पकड़ी है। बोलोरो पिकअप गाड़ी में यह शराब तस्करी कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है।सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में शराब की खेप झारखंड से बिहार लाई जा रही है। इसी सूचना पर समेकित जाँच चौकी नेशनल हाईवे पर वाहन जाँच क्रम में एक बोलेरो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन न0-बी आर 01 जी एच 9885 को पुलिस टीम ने रुकवाई। जबकि गाड़ी चला रहे शख्स ने बैरिकेड को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। पकड़े गए शख्स का नाम राजेश कुमार निवासी मदुली परसा बाजार, जिला पटना का रहने वाला है। वही दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-धनंजय कुमार निवासी एतवारपुर परसा बाजार का था। गाड़ी की तलाशी में 15 कार्टून जिसमे 375 मि ली का 360 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध शराब मिला। बिहार राज्य सरकार की ओर से शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस प्रशासन का डंडा लगातार चल रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी जिले में पूरी तरह से अवैध शराब के धंधे पर लगाम नहीं लग पा रहा है।
आवकारी विभाग के आयुक्त श्री किशोर साह ने बताया कि आवकारी पुलिस शराबबंदी कानून को लागू होने के बाद से सख्त हो गया है।अवैध शराब के धंधेबाजों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ कई वाहनों को भी जब्त किया। आगे उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।