- Advertisement -

- Advertisement -

जल जिवन हरयीला मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनाया जाए जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा*

0

*जल जिवन हरयीला मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनाया जाए जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के परैया डाकबंगला में नता दल यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार विद्यार्थी ने किया इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी एवं जिला सचिव मसूदन प्रसाद वर्मा मनोनीत हुए बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा ने निवेदन पूर्वक कहा आगामी दिनांक 19 /1/2020 को आयोजित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के सफलता हेतु जनता दल यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के गया जिले के पंचायत,प्रखंड एवं जिले के साथी गणों से नम्र निवेदन पूर्वक आग्रह है कि मानव श्रृंखला में अपने नजदीक के छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में महिला पुरुष अपने क्षेत्र के नजदीक मानव श्रृंखला में सड़कों के किनारे भाग लेकर सफल बनाएं इसके लिए उनके घर घर जाकर उन्हें बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश जी के समाजिक कार्यों को बतलाना होगा। जल जीवन हरियाली हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हैंआज जलवायु परिवर्तत वहुत तेजी से हो रहा है कहीं अत्याधिक वर्षा हो रही है तो कहीं बुहत कम वर्षापात होता है कहीं अत्याधिक गर्मी है तो कहीं अत्याधिक ठंड पर रही है हम सब ने प्रकृति के संसाधनों को सही ढंग से इस्तेमाल करना नहीं सीखा है हमे पर्यावरण का जितना ख्याल रखना चाहिए, हम ख्याल नहीं रख पाते हैं जमीन के नीचे का जल स्तर बहुत तेजी से नीचे जा रहा है ऐसा न हो कि भावी पीढ़ी को जल संकट का सामना करना पड़े। जल संकट एक ऐसा संकट न हो की उनका जीवन ही दुश्वार हो जाय।बाल विवाह, दहेज प्रथा के उन्मूलन, शराबबंदी एवं जल-जीवन-हरियाली के लिए बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्य व्यापी मानव श्रृंखला दिनांक-19./01/.2020 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से 12.00 बजे मध्याह्न तक आयोजित है जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा के उन्मूलन एवं शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला का संदेश बच्चों तक जाना चाहिए। शराबबंदी से समाज को अच्छा संदेश गया है अब सड़क पर झगड़े नहीं होते हैं शराब पीने वाले लोग शराब पीना छोड़ पौष्टिक आहार ले रहे हैंअपने मोहल्ले में नजदीक जहां मानव श्रृंखला बनाए जाएंगे वहां पर अपने मोहल्ले के सभी लोगों को आग्रह कर बताएं और मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।इस अवसर पर जनता दल यू वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र पुष्प सुखना देवी बृजराज पांडे गनौरी प्रसाद भरत शर्मा वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी मसूदन प्रसाद वर्मा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.