*गया जदयू महानगर बूथ अध्यक्ष सचिव के कार्यकर्ता सम्मेला का हुआ आगाज़*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के संग्रहालय भवन में जदयू गया महानगर बूथ लेवल के पदाधिकारी गणो की बैठक विधान पार्षद रणवीर नंदन ने ली,जिसकी अध्यक्षता गया जिला महानगर अध्यक्ष विनोद कुमार जया एवं मुख्य अतिथि के रूप में माननिये सांसद गया विजय कुमार माँझी, टेकारी विधायक अभय कुशवाहा, शेरघाटी विधायक बिनोद कुमार यादव,अतरी पूर्व विधायक कृष्ण नन्दन यादव, विधान पार्षद रणवीर नंदन, ग्रामीण संगठन प्रभारी गया प्रभारी गगन भूषण प्रसाद, जदयू जिला अध्यक्ष एलेग्जेंडर खान, जिला महासचिव सहअतरी विधानसभा प्रभारी अजय कुमार सिंह शहजाद खान,अरुण कुमार रावत,डॉ मुकेश पासवान, राजकुमार शाह, तकनीकी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौतम कुमार तकनीकी प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, नीरज वर्मा महानगर अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ , महिला सेल के जिला अध्यक्ष,और पदाधिकारी ने गया महानगर बूथ अध्यक्ष सचिव की मजबूती पर चर्चा करते हुए सभी को बधाई शुभकामनाएं दिए और प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई और जल जीवन हरियाली मानव संखला 19 जनवरी 2020 को विश्व रिकॉर्ड बनाने पर चर्चा हुई इस बैठक में जनता.दल यु के हजारो कार्यकर्त्ताशामिल शामिल हुए थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.