गया एयरपोर्ट पर रक्तदान शिविर का आयोजन*
*गया एयरपोर्ट पर रक्तदान शिविर का आयोजन*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को एयरपोर्ट परिसर स्थित कम्युनिटी हॉल में “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया ।जिसमे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ संजय गुप्ता एवं अन्य मेडिकल स्टाफ की देखरेख में एयरपोर्ट पर कार्यरत सीआईएसएफ के बल सदस्यों ,एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी एवं कर्मचारी ,इंडिगो एयरलाइन्स,एयर इंडिया एवम अन्य एजेसियों के स्टाफ ने इस नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं स्वेच्छा से रक्त दान किया है इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार, सी आई एस एफ के उप समादेष्टा सह मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी बलवन्त कुमार सिंह इंस्पेक्टर सुधांशु कुमार,महिला सब इंस्पेक्टर शिवा प्रियंका ने रक्तदाताओं का हौसला आफजाई की एवं मानव हित में किये गए इस महादान के लिए उन्हें बधाई दिया।