जिला प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था।
जिला प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया मे भिषण ठंड को देखते हुए गया जिला प्रशासन ने गया के विभिन्न प्रखंडों के अलावा गया शहर के हर मुख्य चौराहे पर अलाव जलाने की पुरी व्यवस्था किया गया है। और साथ ही खास कर यात्रा करने वालों स्थान बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन,टेम्पो स्टेण्ड, अस्पताल आदी प्रमुख स्थलो पर अवश्य कर अलाव की व्यवस्था की गई है। ठंड से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को हर प्रखंड में समुची व्यवस्था की गई है उसे कडी से पालन करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है इसी क्रम में आज वजीरगंज बाजार आदी स्थानो मे अलाव जलाया गया है