मास्क के अभाव में सफाई कर्मियों को अब मिलेगा रुमाल
बेतिया । कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में चौतरफा प्रयास चल रहा है। इस क्रम में नरकटियागंज नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी ताकत झोंक दी है। सुबह से ही नालियों की उड़ाही से लेकर जहां कहीं भी कूड़ा लगने की स्थिति होती है, वहां पहुंचकर तुरंत उसे हटा रहे हैं। गली मोहल्लों में स्वच्छता बनी रहे और आम लोगों की जिदगी संक्रमण के खतरे से वंचित रहे। इस दिशा में सफाई कर्मियों का मेहनत धरातल पर दिख रहा है। मास्क से वंचित कुछ सफाई कर्मियों के लिए नगर परिषद ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रूमाल सुपुर्द करने की पहल की है। सफाई व्यवस्था से जुड़े सफाई कर्मी, चालक और जमादार समेत लगभग डेढ़ सौ कर्मी लगे हुए हैं। उनमे 107 को मास्क और ग्लब्स दिया गया। जबकि कुछ वंचित रह गए थे। उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें अब रुमाल दिया जाएगा। प्रतिदिन सफाई कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई के बाद कूड़े कचरे का उठाव किया जा रहा। दवा का छिड़काव, वार्डों को सैनिटाइज करने जैसे सफाई कार्य में लगे होते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों का मार्च माह का वेतन अभी नहीं मिला है। फिर भी हम लोग सफाई कार्य में जुटे हुए हैं। अगर मार्च माह का का वेतन मिल जाए तो हम लोगों के बच्चों को खाने-पीने में बड़ी राहत मिलेगी।