डीडी बिहार चैनल पर प्रसारित होगी 9वीं व 10वीं कक्षा की पढ़ाई
बेतिया : सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं एवं 10 वीं के विद्यार्थियों को 20 अप्रैल से डीडी बिहार चैनल के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने डीईओ एवं डीपीओ को पत्र भेजकर सूचित किया है। कहा गया है कि माध्यमिक विद्यालयों के 9वीं एवं 10 वीं कक्षाओं के पाठ्य पुस्तक पर आधारित शिक्षण कार्य का प्रसारण डीडी बिहार पर 20 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह 11.05 से 12.00 बजे दिन तक किया जाएगा। यह चैनल टाटा स्काई 1196, डीएस टीवी 1565, डीडी फ्री डिश 70 तथा एयरटेल 669 पर उपलब्ध है। इसके लिए जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को यह कार्यक्रम देखने के लिए सूचित तथा प्रेरित करें। साथ ही जिला स्तर पर उन्नयन बिहार के अनुश्रवण के लिए गठित कोषांग को इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार – प्रसार तथा अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेन्द्र झा ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना से आए पत्र के आलोक में कार्य किया जा रहा है।
हेडमास्टरों को दी गईं जिम्मेवारी:
20 अप्रैल से डीडी बिहार के माध्यम से शुरू होने वाली 9वीं व10वीं कक्षा की पढ़ाई की जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराने की जिम्मेदारी सभी हेडमास्टरों को दी गई है। डीईओ हरेन्द्र झा ने हेडमास्टरों को 18 अप्रैल तक अपने स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों को मोबाइल एसएमएस, व्हाटस्एप से सूचित करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ ही प्रसारित कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा देखे जाने का भी मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।