- Advertisement -

- Advertisement -

लाइब्रेरियन की शीघ्र बहाली करे सरकार:प्रवेश

0

 

बेतिया : ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार सरकार पुस्तकालय अध्यक्षों की बहाली का जिक्र नहीं कर रही है। जिले के विद्यालयों एवं कॉलेज में विगत कई वर्षो से बड़े पैमाने पर पुस्तकालय अध्यक्षों के रिक्त पद पड़े हुए हैं। पुस्तकालय अध्यक्षों की बहाली को लेकर एसोसिएशन की ओर से शिक्षा विभाग को निरंतर ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है। इसके लिए कई बार विभाग के शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों से वार्ता हुई, लेकिन सरकार कुंभकरणी नींद मे सोई हुई है। कैबिनेट की बैठक में पुस्तकालय अध्यक्षों की बहाली को लेकर बहुप्रतीक्षित माग को नजरअंदाज कर दिया गया है। इससे समस्त बिहार के हजारों लाइब्रेरी साइंस के अभ्यर्थियों में राज्य सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार के उपेक्षा पूर्ण नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें जिले भर से बड़ी संख्या में लाइब्रेरियन अभ्यर्थी चट्टानी एकता का प्रदर्शन कर सरकार की नींव हिला देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.