बेतिया में विश्वविद्यालय शाखा की मंजूरी मिलने से छात्रों में हर्ष
छात्र संघ के नेताओं ने सीनेटर के प्रति जताया आभार
बेतिया : नगर अनुमंडल में बिहार विश्वविद्यालय की शाखा खुलने से छात्रों में हर्ष है। इस पर खुश छात्र नेताओं ने सीनेटर के प्रति आभार जताया है। शनिवार को छात्र संघ के अध्यक्ष रोहित मिश्रा के नेतृत्व में छात्र सीनेटर डॉ एन.एन. शाही के आवास पर पहुंचे और उन्हें फूल-माला देकर आभार जताया। कहा कि आपके पहल से यह उपलब्धि हासिल हो सकी है। इससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी। यहां के छात्रों को विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर आने जाने से मुक्ति मिल जाएगी। जिलों के छात्र-छात्राओं को जब विश्वविद्यालय संबंधी काम की जरूरत पड़ती थी तो उन्हें लंबा सफर करना पड़ता था। एक दिन में काम नहीं हुआ, तो छात्रों को लौट कर घर आने के बाद दूसरे दिन विवि जाना पड़ता था या फिर दो दिन वहां गुजारना पड़ता था। इस वजह से छात्रों आर्थिक, मानसिक और शारीरिक तीनों रूप से परेशान होना पड़ता है। वही विश्वविद्यालय की शाखा बेतिया में खुलेने से जिले के छात्रों को सबसे बड़ी समस्या पेंडिंग रिजल्ट से मुक्ति मिलेगी। बता दें कि विश्वविद्यालय की शाखा खोलने का प्रस्ताव मोतिहारी में दिया गया था। लेकिन सिंडिकेट की बैठक में सदस्य डॉ एनएन शाही ने क्षेत्रीय कार्यालय बेतिया में खोलने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय दूर होने के कारण यहां के छात्रों का काफी परेशानी होती है। यदि विश्वविद्यालय की शाखा बेतिया में खुलेगी तो छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी। वही बेतिया में विश्वविद्यालय की शाखा खोलने को लेकर छात्र संगठनों द्वारा कई वर्षों से इसकी मांग की जा रही थी। इसके लिए कई बार छात्र नेताओं ने आंदोलन भी किया।