- Advertisement -

- Advertisement -

एम एम एच कॉलेज में आयोजित की गयी एन एस एस स्वयंसेवकों की हैप्पीनेस क्लास

0

*

*एम एम एच कॉलेज में आयोजित की गयी एन एस एस स्वयंसेवकों की हैप्पीनेस क्लास*

ग़ाज़ियाबाद । एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा द्वितीय हैप्पी क्लास एवं सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के पुस्तकालय के कम्प्यूटर कक्ष में कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ की गई और कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी ने हैप्पीनेस को परिभाषित किया एवं खुश रहने के अनेक तरीको को बताया और सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवको को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के बारे में बताया । कॉलेज के प्राचार्य एवं रासेयो इकाई अध्यक्ष डॉ एम के जैन ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी हमे रुपयों से नही मिलती यह हमारे अंतर्मन में निहित होती है. तत्पश्चात सभी उपस्थित स्वयंसेवको को एक फ़िल्म के माध्यम से खुश रहने के बारे में बताया गया । इस अवसर पर डॉ एस बी कुलश्रेष्ठ , शिक्षक संघ सचिव डॉ रोजी मिश्रा , कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी , डॉ कामना यादव , डॉ दीप्ति एवं एन एस एस स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

*प्रेषक-*
*सनोवर खान उर्फ सोनू*
*युवा समाजसेवी एवं स्वयंसेवक (रासेयो इकाई , एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद*

Leave A Reply

Your email address will not be published.