*मां तारा देवी का मना महोत्सव*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जीबी रोड गोलपत्थर स्थित भैरो मंदिर में स्थापित मां तारा देवी का महोत्सव गया के श्रद्धालु के द्वारा मनाया गया और इसमे पूजा अर्चना विरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की,दो दिवसीय महोत्सव क पहले दिन मां तारा देवी का विशेष पूजन एवं श्रृंगार का आयोजन किया गया, दुसरे दिन शुक्रवार को श्रृद्धालुओ के बीच भंडारा का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी मिडिया को बताते हुए मंदिर के ट्रस्ट्री अध्यक्ष रामू केशरी ने बताया कि आयोजन सफल बनाने में धीरज कुमार,प्रियंरजन,अशोक कुमार,मोनू खुराना,विनोद कुमार सिन्हा, रणधीर पाण्डैय, अरविंद आदित्य,शंभु गुप्ता, विरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित श्रृद्धालुओं ने बढ चढकर सहयोग दिया है।