- Advertisement -

- Advertisement -

वात्सली निर्भया शक्ति ने गैंगरेप पीड़िता के न्याय के लिए आगे आया*

0

*वात्सली निर्भया शक्ति ने गैंगरेप पीड़िता के न्याय के लिए आगे आया*

15 दिनों से न्याय की आस लिए भटक रही पीड़िता और उसकी  माँ के लिये शहर के प्रमुख संस्था वत्सली निर्भया शक्ति न्याय की लड़ाई लड़ेगी।

ज्ञात हो की पीड़िता के साथ गत 14 अगस्त को गावँ के ही दबंगों ने हवस के शिकार बनाया और जब पीड़िता की माँ ने न्याय के लिए गावँवालो से उम्मीद किया तो न्याय के बदले ग्रामीणों ने पीड़िता के बाल काटकर गावँ में घुमाया और मारपीट भी किया ।

पीड़िता की माँ  से पूछने पर बतायी की “मेरा 2 साल का बेटा गावँ में ही है ग्रामीणों के डर से मैं घर नही जा पा रही हूँ । साथ ही मेरे पति को भी नजदीकी थाने में रखे हुए है। मेरे बच्चे किस हालात में है मुझे नही मालूम “इस घटना की न्यायिक जांच के लिए संस्था प्रमुख सत्यवती गुप्ता ने बाल संरक्षण निदेशक से मिला और पीड़िता और उसकी परिवार को सुरक्षा की मांग किया ,जहाँ पीड़िता का कॉउंसलिंग किया गया , महिला पुलिस थाने ने आश्वासन दिया की आज उसके बच्चे और पति सुरक्षित पंहुचा दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.