*एन आर सी लागू करने गृह मंत्री को मांग बिहार में भी- विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फकुमार वाबू ने कहा कि भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने असम में एन.आर.सी.लागू कर सराहनीय कार्य किया है और अब बिहार में भी एन.आर.सी.लागू किया जाना चाहिए और बिहार के कुछ जिले पूर्णिया,कटिहार, किशनगंज,अररिया में लगातार बाहरी लोगों का आना जारी है एवं बिहार के विभिन्न हिस्सों में खानाबदोश की तरह आते हैं और रोड के किनारे एवं शहर के आसपास सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बस जाते हैं और इनके अवैध रूप से रहने से देशवासीयों को दि जा रही सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है और अवैध रूप से रह रहे लोग भारत के नागरिक के उपलब्ध सुविधाओं को उपयोग करते हैं अगर वास्तविक नागरिक सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाते हैं अतः बिहार में भी एन.आर.सी.लागू कर बिहार के लोगों के हित में कार्य करने की मांग की है