महिला विकास मंच ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
महिला विकास मंच ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
गया महिला विकास मंच गया जिला के उपाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता जी के बड़े दमाद की आकृस्मीक मृत्यु हो जाने पर महिला विकास मंच कि संरक्षिका श्रीमती विणा माण्वी जी, अरुणिमा जी,निर्मला गुप्ता जी और गया जिला कि कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवती गुप्ता, महामंत्री रेणु रानी रौनियार,डा शालनी कुमारी,डा निलम महाजन,अर्चना महाजन, अश्वनी कुमार और धीरज गुप्ता ने शोक व्यक्त किया है और इस दुःख भरी घड़ी में पुरा महिला विकास मंच पुष्पा गुप्ता और उनके बेटी के साथ खड़ा है