- Advertisement -

- Advertisement -

*आटो चालक की हड़ताल दुसरे दिन भी जारी।*

0

*आटो चालक की हड़ताल दुसरे दिन भी जारी।*

रिपोर्ट गया बिहार धीरज गुप्ता

गया में रविवार की रात को नादारागंज मोहल्ले में एक आटो चालक की मौत के बाद कल भी पुरे दिन ठप रहा जिससे पुरी पेरशानी का सामना करना पड़ा लोगो,कल हत्या के विरोध में प्रदर्शन और रोड जाम भी किया गया लेकिन अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिससे आटो चालक भी आज भी पुरी तरह से ठप रखे हुए हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दोषी की जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाए तभी हम रोड पर आएंगे और बाहर से आने वाले लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा दिक्कत मरिजो को उठाना पड रहा है। लेकिन अभी तक हड़ताल टुटने की सम्भावना नहीं दिख रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.