- Advertisement -

- Advertisement -

*गया महिला थानाध्यक्ष एवं बिहार महिला आयोग के निर्देश बाद सभी आरोपित गिरफ्तार।*

0

*गया महिला थानाध्यक्ष एवं बिहार महिला आयोग के निर्देश बाद सभी आरोपित गिरफ्तार।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के बाराचट्टी विधानसभा के मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में युवती से सामूहिक दुष्कर्म और पंचायत के द्वारा सिर मुंडवाकर घुमाया जाये के मामले में  गया महिला थानाध्यक्ष एवं बिहार महिला आयोग ने संझान लिया था जिसके बाद महिला थानाध्यक्ष ने छापामारी करके सभी कि गिरफ्तारी करवाई इसके बाद मोहनपुर थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी बिहार महिला आयोग पटना में जाकर पुरी जानकारी दी जिसमें महिला आयोग अध्यक्ष से मिली रिपोर्ट यह बताया गया है कि सभी आरोपित को गिरफ्तारी हो गई है,सभी तरह के आरोपित को गिरफ्तारी करके पोक्सी एक्ट लगा दिया गया है क्योकि पीडिता 14 वर्ष आयु कि है अभी दो आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है सिर मुंडवा वाले पंचायत के फरमान पर सोमवार को पैस होने कि बात कही गई थी। इसके लिए गया महिला थानाध्यक्ष ने दिन रात एक करके सभी आरोपी को हिरासत में लि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.