गुरुआ उत्तम सीमेंट दुकान से दिनदहाड़े 40 हजार कि चोरी(युवा पत्रकार अनिल कुमार )
युवा पत्रकार अनिल कुमार गुरुआ गया
गया जिला के गुरुआ बढ़ई बिगहा स्थित उत्तम सीमेंट दूकान में दिनांक 03-09-2019 को समय करीब 10 बजकर 15 मिनट में दो अज्ञात युवक लाल मोटरसाइकिल से आये और दो हजार रुपये का खुदरा मांगने लगे ।सीमेंट दुकान के स्टाप मामा जी जब दोनों युवक को खुदरा देने लगे उस समय सीमेंट दुकान के काउंटर में रखा हुआ 40 हजार रुपए आँख मिचौली करके दोनों अज्ञात बदमाशों ने 40 हजार रुपए लेकर भाग निकले इस घटना को लेकर गुरुआ थाना में सूचना दी गई तो गुरुआ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्कर्मा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर जाँच पड़ताल कर रहे हैं