- Advertisement -

- Advertisement -

सेक्स रैकेट कांड मे बालिका को न्याय दिलाने पहुंची महिला विकास मंच की टीम।

0

सेक्स रैकेट कांड मे बालिका को न्याय दिलाने पहुंची महिला विकास मंच की टीम।

 

बिहार की एक नबालिग बालिका के साथ हुए गैगंरेप और सेक्स रैकट के चर्चित मामले मे पटना से महिला विकास मंच चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को आरा टाउन थाना पहुची और पुलिस के द्वारा की जा रही करवाइ का जायजा लिया फिर पुरी टिम सीधे पीड़ीता के रामगढीया क्षेत्र पहुचंकर बालिका से पूरे घटनाक्रम का जानकारी लिया,पीडीता अपनी आपबीती महिला विकास मंच टीम के सदस्यो के सामने सुनाई,इस टीम महिला विकास मंच की मुख्य संरक्षीका विणा मानवी उपाध्यक्ष निर्मला गुप्ता,मिडीया प्रभारी अरुणीमा व सचिव दिव्याणी दुबे शामील थी,महिला विकास मंच ने कहा कि किशोरी के साथ हुए गलत कार्यो मे न्याय नही मिल रहा है।इसमे पुलिस की भुमीका संदेह के घेरे मे है पीड़ित बालिका को अगर न्याय नही मिला तो आंदोलन होगा।महिला विकास मंच ने दो घंटे  तक काउंसलिंग की जिससे यह खुलकर आया कि उसे धमकाया गया है किशोरी ने एक रसूखदार का नाम भी लिया साथ मे अपने इलाके के एक नेता का नाम लिया कि यह अक्सर डराता रहता है महिला विकास मंच के सदस्यो को अपनी सुरक्षा लेकर चिंता जताई पुलिस कस्टडी.मे पुरी टीम को एडीजी के आदेश पर पुलिस पटना भेजा गया देर रात तक आरा अतिथी निवास पर सदस्य ठहरे हुए थे पिडीता को भी पुलिस कस्टडी मे पटना ले जाया गया है इस पर एसपी ने पीडित किशोरी को दोबारा 164 का बयान दर्ज करने के लिए आदेश दिए।और गया मे एक बहू के साथ गलत ढंग से फसाने के आरोप को भी महिला विकास मंच ने गम्भीरता से लिया है और अगर नेहा गुप्ता को न्याय नही मिला तो गया मे भी पुलिस प्रशासन, के खिलाफ आंदोलन होगा इसलिए महिला विकास मंच माग कि जल्द से जल्द गया प्रशासन नेहा गुप्ता को न्याय दे जल्दी ,गलत लोगो पकडे जो झुठा फसा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.