- Advertisement -

- Advertisement -

गया करबला से निकली मेहंदी*

0

*गया करबला से निकली मेहंदी*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया करबला से 7 मोहर्रम को 1 बजे रात में हज़रत क़ासिम अलैहिसलाम के याद मे मेहंदी निकाली गई जिसमे भारी तादाद मे लोगों ने शिरकत की हैमेहंदी का ज़ियारत करने के लिए बिहार ही नहीं झारखंड यूपी और बंगाल से काफी संख्या मे ज़येरिन शमील हुए हैं हिंदुस्तान मे मेहंदी 7 मोहर्रम को सिर्फ़ गया करबला से निकलती है मेहंदी हज़रत क़ासिम अलैहिसलाम की याद मे निकाली जाती है क्यूंकि जंग मे जाने से पहले की रात वो दूल्हा बने थे और दुसरे दिन ज़ालिमों ने उन्हे शहिद कर दिया है करबला से मेहंदी पंचायती अखाड़ा,मोरियाघाट, किरन सिनेमा होते हुए के॰पी रोड जाती जाती है और वापस जीबी रोड होते हुए करबला मे आखिरी रसोमत अदा किया जाता है मेहंदी मे काफी तादाद मे आये लोग अपने मनोकामना के लिए हाथ और चिल्ला बन्धाते है और इनसब अक़ीदतमदों के लिए डॉ सयेद शाह शब्बीर आलम दुआ करते हैं मेहंदी का  जुलुस ईमाम बाड़ा ट्रस्ट बोर्ड के मेम्बारान के रह्नुमाई में अमल मे आता हैडॉ सयेद शब्बीर अलम ने बताया की 9 मोहर्रम की रात बाद नमाज़ असर करबला मे शोहद ए करबला कॉन्फरेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मौलाना सयेद सागिल ईमाम क़ादरी हैदराबाद,मौलाना हाजी सयेद नज़िश करिमी नवादा,हाफिज़ अफरोज़ अस्दक़ और नातख्वं सयेद फैसल गयावी रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.