पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर गयी बैठक*
*पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर गयी बैठक*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई है बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी समितियों से बारी-बारी से उनकी प्रगति के संबंध में पूछा है उन्होंने सिविल सर्जन को एक कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अभय नारायण सिंह को मेला अवधि के लिए नामित करने हेतु निदेशित किया गया है उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रहनी चाहिए एवं किसी भी बिजली पोल में करंट न आवे,कोई जर्जर तार न रहे यह सुनिश्चित किया जाए और उन्होंने कहा कि मेला अवधि के लिए वाहन पास के लिए आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी सदर के कार्यालय में लिया जा रहा है वाहन पास के लिए जिन्हें आवेदन करना है वे कर सकते हैं उन्होंने कहा कि गया महाविद्यालय तथा आई एम बोधगया के छात्रों को तीर्थ यात्रियों से प्रतिदिन फीडबैक लेने हेतु विगत वर्ष की तरह लगाया जाएगा और जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा इस बैठक में समाजसेवी शिव बचन सिंह एवं बृजनंदन पाठक द्वारा विष्णुपद मंदिर परिसर, अक्षयवट एवं अन्य वेदी स्थलों के समीप भिखारियों की अत्याधिक संख्या रहने से गया की छवि खराब होने की जानकारी दी गई है जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को इन भिखारियों को पकड़कर बस में बैठा कर दूर ले जाकर रखने की अस्थाई व्यवस्था करने का निर्देश दिया जहां इनके लिए भोजन,पानी की भी व्यवस्था की जाएगी इस बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि कुछ महिलाएं हाथ में झाड़ू लेकर तीर्थ यात्रियों से सफाई करने के एवज में भिक्षावृत्ति करती हैं और उनका पीछा दूर तक करती हैं ऐसे महिलाओं को भी पकड़ कर रखने की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है आवारा पशुओं को पकड़कर गौरक्षणी में रखने की जिम्मेदारी पशुपालन विभाग को दिया गया है उन्होंने सभी जोनल दंडाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश, सड़क, बिजली के तार, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था मुकम्मल करा लेने का निर्देश दिया साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि 12 सितंबर के बाद उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो इसके लिए सीधे उन्हें जिम्मेवार माना जाएगा। गोदावरी सरोवर में प्रकाश की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया साथ ही इस बार नदी में भी डस्टबिन रखने की व्यवस्था करने का निर्देश नगर निगम को दिया गया है वृद्ध तीर्थयात्री को विभिन्न घाटों पर सीढ़ियां चढ़ने एवं उतरने में सहायता के लिए स्काउट एंड गाइड को लगाया जाएगा इसबैठक में नगर आयुक्त नगर निगम सावन कुमार,उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा,अपार समर्थन विभागीय जांच मोहम्मद ब्लॉगुद्दीन, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्ण मोहन प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र कुमार गुप्ता,उप निदेशक जन संपर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।