*पितृपक्ष मेला, 2019 के अवसर पर फोटोग्राफी करने हेतु 10 सितंबर, 2019 तक लिया जाएगा आवेदन*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह द्वारा जारी आदेश में निदेशित किया गया है कि पितृपक्ष मेला महासंगम, 2019 के अवसर पर भिन्न-भिन्न वेदी स्थलों पर तीर्थयात्रियों की फोटोग्राफी करने हेतु फोटोग्राफरों का परिचय पत्र संवास सदन समिति,गया से बनाया जाएगा और तदनुसार उक्त कार्य हेतु त्रिसदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जिनमें सचिव,संवाद सदन समिति,गया,जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, गया एवं अंचलाधिकारी नगर शामिल हैंउक्त समिति द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में आवेदक के संबंध में जांच कर अपने हस्ताक्षर से फोटोग्राफरों का परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा।इसके लिए आवेदक को हस्ताक्षरित आवेदन में उनका आधार कार्ड की छाया प्रति, वोटर कार्ड की छाया प्रति छायाप्रति, आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, दो रंगीन फोटोग्राफ्स पासपोर्ट साइज एवं अद्यतन चरित्र प्रमाण पत्र तथा मोबाइल नंबर प्राप्त करेंगे एवं आवश्यक शर्तों के अनुसार आवेदक का आवेदन को जमा करना होगा एवं फोटोग्राफरों को अनुमति इन शर्तों पर दी जाएगी कि उन्हें फोटो का दर स्पष्ट प्रदर्शित करना होगा,पहचान पत्र हमेशा पहनना होगा,फोटोग्राफर ड्रेस कोड नीली पेंट एवं लाइट नीली शर्ट तथा ब्लैक जूता में रहेंगे, फोटोग्राफ का क्षेत्र निर्धारित रहेगा, प्रशासन/ पुलिस के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करना होगा, बिना अनुमति किसी का भी फोटोग्राफी नहीं करेंगे, एक फोटोग्राफ का (5’x6′) आकार का रुपया 50 से ज्यादा दर नहीं होगा और किसी भी समय प्राधिकार वापस लिया जा सकेगा,फोटोग्राफी DSLR/Point to shoot कैमरा से किया जाएगा, मोबाइल फोटोग्राफी नहीं करना होगा, वीडियोग्राफी के लिए अलग से आवेदन देना होगा,फोटोग्राफी का रूपया 500 तथा वीडियोग्राफी का रुपया1000 की राशि संवास सदन समिति कार्यालय में जमा करना होगा मात्र पितृपक्ष मेला अवधि तक।
आवेदक अपना आवेदन दिनांक 10 सितंबर 2019 तक जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,गया के कार्यालय में आवश्यक कागजातों के साथ जमा कर सकते हैं निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।आवेदन पत्र पर अंचलाधिकारी नगर गया अनुशंसा करेंगे एवं सही आवेदन होने पर सचिव संवास सदन समिति एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गया अपने हस्ताक्षर से पहचान पत्र निर्गत करेंगे।जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आवेदन एवं कागजातों की एक प्रति अपने पास रखेंगे एवं एक प्रति संवास समिति कार्यालय को स्थानांतरित कर देंगे इसके लिए संवास सदन समिति में निर्गत पंजी संधारित की जाएगी।सर्वसाधारण या तीर्थयात्री फोटोग्राफरों के संदर्भ में यदि कोई अन्यथा स्थिति पाते हो या फोटोग्राफर के संदर्भ में कोई प्रतिकूल तथ्य की जानकारी हो तो तुरंत जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गया सचिव समाज समिति गया को बताएंगे।