बाराचट्टी एसएसबी 29वीं वाहिनी ने केंदुआ पंचायत में चलाया जल शक्ति अभियान*
*बाराचट्टी एसएसबी 29वीं वाहिनी ने केंदुआ पंचायत में चलाया जल शक्ति अभियान*
संजय केशरी बाराचट्टी
09 सितम्बर 2019
गया:बाराचट्टी एसएसबी 29 वीं वाहिनी की ओर से दिन सोमबार को भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे जल शक्ति एवं संरक्षण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान जल स्रोतों की सफाई भी की गई।एसएसबी 29 वी वाहिनी के जवानों ने एसएसबी कमाण्डेन्ट सुहेल आलम के नेतृत्व में केंदुआ गाँव में रैली निकाल व एक जन सभा कर ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जवानों ने जल स्रोतों के सफाई का भी जानकारी दिया।बृक्षारोपण के प्रति लोंगो को जागरूक किया, साथ ही पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने की शपथ भी ली। उधर,एसएसबी सब इंस्पेक्टर कमल सिंह द्वारा केंदुआ गांव के लोंगो को जल स्रोतों को बचाने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सुहैल आलम,कमल सिंह,प्रशांत कुमार, ग्रायशी सिंह,जवान रोहित कुमार,विजय कुमार,के साथ एसएसबी के जवान मौजूद थे।
वही एसएसबी ई कंपनी 29 वीं वाहिनी बीबी पेसरा के इंस्पेक्टर विकास घोष के नेतृत्व में ग्राम दिवनिया में जल शक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे दिवनिया स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, सुशील सिंह,दीपक कुमार,छोटू यादव,व सभी ग्रामीणों स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने इंस्पेक्टर विकास घोष के नेतृत्व में संकल्प लिए की जल ही जीवन है,इसकी उपयोगिता को समझेंगे,और भविष्य में कभी जल का दुरुपयोग नही करेंगे।