600 वर्ष पुराना दिल्ली तुगलकाबाद मंदिर रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में बहुजन समाज की ओर से समस्त रविदासिया परिवार के तरफ से जन आक्रोश रैली।*
*600 वर्ष पुराना दिल्ली तुगलकाबाद मंदिर रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में बहुजन समाज की ओर से समस्त रविदासिया परिवार के तरफ से जन आक्रोश रैली।*
संजय केशरी बाराचट्टी
09 सितम्बर 2019
गया:गया दिनांक 8 सितंबर 2019 दिन रविवार स्थान गया के मोहल्ला समीर तकिया में रविदास टोला में प्रभु रविदास के माता पिता के प्रथम पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर रविदासिया धर्म संगठन के जिला अध्यक्ष देवानंद दिवशी की उपस्थिति में श्रद्धा सुमन कर अमृतवाणी के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर रमाबाई संस्कार कल्याण योजना के जिला संरक्षक पदाधिकारी संजय रविदास,प्रवक्ता प्रेम कुमार दास,
धर्मेंद्र रविदास, संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार,अधिवक्ता बबलू रविदास चटनी,श्री रामप्रवेश दास, मिंटू रविदास, पप्पू रविदास, भागो देवी समस्त गाँव वासियों की ओर से काफी संख्या में एकत्र होकर के भाव पूर्वक अर्पित करने के काम किया।वही जिला अध्यक्ष देवानंद ने कहा कि 600 वर्ष पुराना दिल्ली तुगलकाबाद मंदिर रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में कल दिनांक 9 सितंबर 2019 को बहुजन समाज की ओर से समस्त रविदासिया परिवार के तरफ से जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है जिसमें आप सभी अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और लोगों को बता दें कि हम बहुजन समाज के लोग झुकना जानते हैं तो झुकाना भी जानते हैं अगर गुरु रविदास महाराज जी की मूर्ति उसी स्थान पर नहीं बना तो यह गया जिला में एक झांकी है आने वाला दिन पूरे बिहार नहीं बल्कि पूरे भारत में एक बहुत बड़ी लड़ाई छिड़ जाएगी जिसका जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी।