बाराचट्टी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत,मृतक के परिवार से मिलने पहुँचे जदयू प्रखंड अध्यक्ष।*
*बाराचट्टी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत,मृतक के परिवार से मिलने पहुँचे जदयू प्रखंड अध्यक्ष।*
गया:बाराचट्टी दैवीय आपदा की चपेट में आने से बाराचट्टी प्रखंड के एक लोग की मौत हो गई। जदयू नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल झांझ पंचायत के चोरदाहा गाँव का दौरा कर व्रजपात से मृत कृष्णा माँझी के परिवार के लोंगो से मिलकर सांत्वना दिए तथा विपति के समय धैर्य बनाये रखने की बात परिवार के सदस्यों को बताए।वही ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष से गाँव की समस्या को बताते हुए कहा की इस गाँव मे मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।यहाँ विधुत की कोई व्यवस्था नही है,सिर्फ विजली का खम्भा खड़ा है तथा मात्र एक तार खींचा हुआ है,आज तक इस गाँव मे संपर्क मार्ग नही बना,वर्षा काल मे सिर्फ पैदल ही पहुँचा जा सकता है,गाँव मे की लोंगो को बृद्धापेंशन भी नही मिल रहा है,तथा जल ही जीवन है के वावजूद पेयजल का घोर अभाव है।ये सारी जानकारी के बाद शिष्टमंडल लौटने के क्रम में सांसद विजय कुमार मांझी से मुलाकात कर चोरदाहा गाँव की समस्याओं से अवगत कराया,
तथा वहाँ तत्काल बिजली पहुचाते हुए संपर्क सड़क निर्माण का भी आग्रह किया।शिष्टमंडल के आग्रह पर सांसद ने उक्त समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।शिष्टमंडल में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम विलाश शर्मा,जिला सचिव आलोक सिंह,दीपक कुमार,पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी,मुनेश्वर प्रसाद,हरि माँझी, सामाजिक कार्यकर्ता नंदा सिंह,आदि शामिल थे।