*महिला विकास मंच ने एक बहू को उसका घर बसाने की पहल।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट बिहार
पटना गया के एक बेटी की शादी एक साल पहले एक वकिल से शादी बढी धुम धाम से हुई थी लेकिन लडका ने लडकी को उसके घर आकर किसी कारण छोड़ दिया इस बात को महिला विकास मंच के संरक्षिका श्रीमती विणा माण्वी ने गम्भिरता से लिया है और इस बात को गया रौनियार समाज के अध्यक्ष राजु जी,महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता,रमाशंकर गुप्ता एवं बिहार रौनियार के अध्यक्ष डा कामेश्वर गुप्ता ने भी इस लड़की के साथ न्याय दिलाने के लिए पटना गये और साथ में महिला विकास मंच कि लोकप्रिय संरक्षिका श्रीमती विणा माण्वी,मिडीया प्रभारी अरुणिमा जी, उपाध्यक्ष निर्मला गुप्ता जी ने इनके साथ लडके के घर पर गयी जिससे पहले लडका गायब मिला फिर इस लडके कि बहन के घर पर सभी लोग गये जहा घर से पर नहीं मिले, फिर इस मामले को गंभीरता से लिया महिला विकास मंच कि संरक्षिका मानवी जी फिर रसपुर थाने जाकर रसपुर थाना पटना के थानाध्यक्ष ने पुरी मदद करने का भरोसा दिया इसके बाद लडकी को लडके ने फोन किया मे आ रहा हूं इस बात को सुनने के बाद लडकी लडके के घर पर गयी जो लडके इंतजार पर रात भर नही आया,फिर घर के एपार्टमेंट के लोगो ने लड़की को रविवार को आने के लिए कहा।इस पर महिला विकास मंच ने भी कहा कि आपके साथ है महिला विकास मंच।