पितृपक्ष मेला मेंसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एस एस पी*
*पितृपक्ष मेला मेंसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एस एस पी*
गया मे आज से शुरु होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम मे पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम कि व्वयस्था की गई है आज इसकी जानकारी संवदाताओ से बताते हुए गया एस एस पी ने बताया की गया मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 41 जोन मे बांटकर कुल 187 सेक्टर बनाए गए है430 दंडाधिकारी,416 पुलिस पदाधिकारी एव लगभग 2500 पुलिस बल की बहाली इस मेला क्षेत्र मे लगाया गया है72 स्थलो पर पुलिस शिविर की स्थापना की गई है और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित एंव सुचारु रुप से संचालित करने हेतु यातायात से संबधित व्यवस्था लागू किया गया है।और चोरी रोकने के लिए वाच टावर बनाया गया है और मेला क्षेत्रो मे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है अगर इसके बाद भी कोई भी जानकारी मिलेगी तो तुरंत कारवाई की जाऐगी एव दुसरे जिलो से इस मेला क्षेत्र मे पुलिस को मंगाया गया है ।