*नये मोटर वाहन कानून के विरोध में स्वराज पार्टी ने किया प्रतिरोध-मार्च(युवा पत्रकार अनिल कुमार)
युवा पत्रकार अनिल यादव
*नये मोटर वाहन कानून के विरोध में स्वराज पार्टी ने किया प्रतिरोध-मार्च
*सरकार द्वारा लाये गये नये मोटर वाहन कानून को जनविरोधी करार देते हुए इस कानून के विरोध में स्वराज पार्टी ने आज गाँधी मैदान गया से टावर चौक गया तक प्रतिरोध-मार्च किया। प्रतिरोध-मार्च के बाद सभा को संबोधित करते हुए छात्र स्वराज अध्यक्ष शम्भू नाथ यादव ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी नया कानून बनाने से पहले आम जनता की हित का ख्याल रखा जाता है। जिस देश की 90% जनता रोजी-रोटी की तलाश में ही दिन गुजार देता हो। जिस देश में वाहन होने के बावजूद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया इतनी जटिल हो। उस देश में सरकार द्वारा नया कानून बनाकर जनता को दोषी ठहराने के बजाये पहले सरकारी तंत्र को दुरूस्त करना चाहिये ताकि जनता को कानून का पालन करने में कठिनाई न हो। गरीब जनता पुराने वाहन खरीदकर किसी भी तरह अपना जीवन गुजर-बसर कर रही है। इन पुराने वाहनों का कागजात बनाने में जितना सरकारी खर्च है उससे कही ज्यादा सरकारी बाबूओं को चढ़ावा देना पड़ता है। फिर ऐसी स्थिति में गरीब जनता सरकार के कड़े कानून का पालन कहां से कर पायेगी? स्वराज पार्टी के जिला सचिव रामंचद्र शाह व छात्र स्वराज के जिला सचिव दीपक कुमार दाँगी ने सरकार से माँग किय़ा कि सरकार पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतू पंचायत स्तर पर कैंप लगावे तब वाहन चालक से ड्राइविंग लाईसेंस की माँग करे। स्वराज पार्टी अध्यक्ष सोम प्रकाश ने ब्यान जारी कर सभी दलों से इस मुद्दें पर आम सहमति बनाते हुए कानून में संशोधन करने की अपील किया। आज के प्रतिरोध-मार्च में सलाउद्दीन अंसारी,कौलेश कुमार ज्वाला,नीरज दाँगी,अनवर कुरैशी समेत स्वराज पार्टी के अनेक कार्यकर्त्ताओं ने भाग लि