*जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मेलक्षेत्र का निरीक्षण किए हैं उन्होंने देवघाट पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और उन्होंने उपस्थित दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि सीसीटीवी फुटेज निगरानी लगातार करते रहें हैं वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत को निर्देश दिया कि देवघाट, गजाधर घाट, श्मशान घाट, विष्णुपद मंदिर परिसर एवं अन्य मेला क्षेत्र जो विष्णुपद मंदिर के इर्द गिर्द वाले क्षेत्र हैं उन सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं एवं उसकी मॉनिटरिंग अस्थाई कंट्रोल रूम में सेटअप कराएं और निरीक्षण के क्रम में सूर्यकुंड में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बताया कि सूर्यकुंड सरोवर के पाइप एवं सीढ़ियों के रेलिंग में करंट आ रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम एवं बिजली विभाग को अविलंब जांच करवाने का निर्देश दिया गया है सूर्यकुंड के सीढ़ियों पर काई लगने के कारण फिसलन हो रहा है निरीक्षण के क्रम में 4 दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं जिनमें संजय कुमार सहायक निदेशक पौधा संरक्षण,अखौरी मनीष कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मानपुर, नीतीश कुमार सिंह निम्न वर्गीय लिपिक अनुमंडल कार्यालय नीमचक बथानी एवं कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल गया इन सभी के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया है देवघाट पर बने महिला चेंजिंग रूम के दरवाजे में अंदर से लॉक सिस्टम लगवाने का निर्देश दिया है देवघाट में खड़ी नुमा सीढ़ी पर वॉलिंटियर एवं महिला पुलिस की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में सुपर जोनल दंडाधिकारी ललित भूषण डीसीएलआर सदर द्वारा बताया गया कि मेडिकल कैंप में डॉक्टर जो अमन कुमार अनुपस्थित हैं जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना पाने पर वह ड्यूटी पर पहुंचे और ज़िलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद किया, उन्होंने नगर आयुक्त को देवघाट के किनारे पड़े हुए कचरे को उठाव कराने का निर्देश दिया है उन्होंने गजाधर घाट में टेंट लगवाने का निर्देश दिया गया है विष्णुपद से देवघाट तक जाने वाले रास्ते को पानी से धुलवाने का निर्देश नगर आयुक्त नगर निगम को दिया गया है उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि प्लास्टिक,कैरी बैग,पॉलिथीन, थरमोकोल इत्यादि पर बैन है का माइकिंग कराने का निर्देश दिया है विष्णुपद मंदिर के समीप चप्पल स्टैंड में चप्पल जूता रखने का निर्देश दिया एवं वहां पर रखे चौकी को हटवाने का निर्देश दिया गया है भ्रमण के क्रम में भोपाल के तीर्थ यात्री महेश कुकरेजा एवं कन्हैयालाल कुकरेजा ने जिलाधिकारी को पितृपक्ष में की गई व्यवस्था को लेकर उन्हें बधाई दी और उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए काफी अच्छा एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है एवं साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की गई है और इसके उपरांत उन्होंने सीताकुंड का भी निरीक्षण किया।