- Advertisement -

- Advertisement -

वात्सली निर्भया शक्ति सेवा शिविर का उद्घाटन डा विरेन्द्र कुमार ने किया।*

0

*वात्सली निर्भया शक्ति सेवा शिविर का उद्घाटन डा विरेन्द्र कुमार ने किया।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया शहर कि एक संस्था वात्सली निर्भया शक्ति द्वारा मोक्ष भूमि गया में पितृपक्ष मेले में आये श्रद्धालुओं के लिए सेवार्थ शिविर लगाया है इस शिविर का उद्घाटन मगध केजाने माने डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रणय कुमार सिन्हा,रेशमा प्रसाद, राकेश कुमार वर्णवाल, महिला विकास मंच के युवा पियूष कुमार गुप्ता,रणधीर केशरी,दीपक राजीववादी,अदिति गुप्ता, पियूष गुप्ता,विदुषी गुप्ता,मुकेश कुमार सिन्हा, धर्मेश खुराना, संगीता देवी, महिला विकास मंच कि महामंत्री रेणु रौनियार ,ओजस्वी गुप्ता तथा अन्य गण मान्य लोग उपस्थित हुए।संस्था प्रमुख सत्यवती गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में तीर्थयात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल तथा महिलाओं के लिए सेनेटरी पेड की व्यवस्था की गयी है तथा संस्था संरक्षक  प्रणय कुमार सिन्हा द्वारा लिखी पुस्तिका भी निशुल्क दिया जा रहा है हमारी संस्था का उद्देश्य सभी तीर्थयात्रियों के हरसंभव सेवा के लिए चौबीसों घंटे कार्य कर रही हैसंस्था द्वारा पिछले वर्ष भी सेवा शिविर लगाया गया थाराकेश कुमार वर्णवाल ने बताया कि वात्सली निर्भया शक्ति संस्था के सेवा भावना से मैं प्रभावित हूँ और मैं इस सेवा के लिए सेनेटरी पैड का व्यवस्था कराया है जो की निशुल्क दिया जा रहा है डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हम सबो का कर्तब्य है कि गया आये पिंडदानियों के लिए हर संभव सेवा कार्य करना चाहिए इसके लिए वात्सली निर्भया शक्ति के सत्यवती गुप्ता जी ने जो प्रयास की है वो बहुत ही सराहनीय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.