- Advertisement -

- Advertisement -

पत्रकार समाज का आईना होता है।जो समाज के लोगों का समस्या एवं विधि व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को निर्भीक होकर उजागर करता है:शारीम अली* 

पत्रकार समाज का आईना होता है।जो समाज के लोगों का समस्या एवं विधि व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को निर्भीक होकर उजागर करता है:शारीम अली* 

0

*पत्रकार समाज का आईना होता है।जो समाज के लोगों का समस्या एवं विधि व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को निर्भीक होकर उजागर करता है:शारीम अली*

गया से संजय केशरी

 

गया:बेलागंज:पत्रकार समाज का एक आईना होता है । जो समाज के हर वर्ग हर तबके के लोगों के समस्या एवं विधि व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को निर्भीक होकर उजागर करता है । उक्त बातें सोमवार को प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल नेयामतपुर आश्रम में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि एनडीए के पूर्व प्रत्याशी शारीम अली ने कहा।पंडित यदुनन्दन शर्मा किसान विकास मोर्चा के बैनर तले आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में बेलागंज के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा सभी पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, कलम एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि शारीम अली ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है । जिसे आमजन एक भरोसा के तहत उम्मीद के नजरों से देखते हैं । सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं से जब आमजनों को निराशा मिलती है तब पत्रकार एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आता है । वहीं भाजपा के वरिष्ट नेता महेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तम्भ होता है । समाज के साथ साथ देश के विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका होता है । बेलागंज के लोगों की ओर से आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं । कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ट नेता सरयू ठाकुर, राजेन्द्र राम, कुमार सत्यशील, राहुल कुमार, जदयू नेता संजय कुमार आदि लोगों ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच पंकज कुमार एवं संचालन समाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने किया । मौके पर समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सागर, कृष्णा सिंह, रविश कुमार, नागेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, देवनीति कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक सह पं यदुनन्दन शर्मा किसान विकास मोर्चा के संयोजक रविशंकर कुमार ने आगत अतिथियों एवं पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.