- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने की मेला व्यवस्था की दैनिक समीक्षा एवं सिता कुंड में पानी टंकी व्वयस्था के निर्देश*

0

*जिलाधिकारी ने की मेला व्यवस्था की दैनिक समीक्षा एवं सिता कुंड में पानी टंकी व्वयस्था के निर्देश*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के संवास सदन समिति गया के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला व्यवस्था की दैनिक समीक्षा की गयी है सभी जोनल दंडाधिकारी एवं जिला स्तरीय पद दाधिकारियों से एक एक कर उनके क्षेत्र की स्थिति जानकारी प्राप्त की गयी है जिन्होंने भी कुछ कमी बतायी उसे संबंधित पदाधिकारी को निराकरण करने का निर्देश दिया गया हैकई जोनल दंडाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभी भी भिखारी कहीं-कहीं दिखाई पड़ रहे हैं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं सक्षम के प्रबंधक को इन भिखारियों को पकड़कर पटना एवं आसपास के जिले के सेवा कुटीर में भिजवाने का निर्देश दिया गया है इसके लिए नगर पुलिस अधीक्षक मंजीत सोरेन को एक सेक्शन फोर्स उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेशन पर कुछ लड़कों को छात्रों को तीर्थ यात्रियों के सहायता के लिए रखने का निर्देश सहायक समाहर्त्ता के एम अशोक को दिया गया ताकि वे तीर्थयात्रियों को बता सके कि कौन सा वेदी कहां है,कौन सा स्थल कहां है *ई रिक्शा कहां मिलेगा, निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था है* इस तरह से एक तरह से पितृपक्ष मेला के संबंध में ब्रीफिंग करने के लिए उन्हें रखने का निर्देश दिया गया है साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक को सभी सीसीटीवी कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग करवाने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है और बैठक में बताया गया कि सीता कुंड में लगा पानी टंकी गिर गया है नगर आयुक्त  सावन कुमार को एक टंकी शीघ्र लगवाने का निर्देश दिया गया है बताया गया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक पंखा का मोटर जल गया है जिसे बदलवाने का निर्देश दिया गया है बैठक के उपरांत जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक वरीय पदाधिकारियों के साथ विष्णुपद मंदिर का मुआयना किया।इस बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक मंजीत सोरेन,सहायक समाहर्त्ता के0एम0 अशोक,अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद सिन्हा,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्ण मोहन प्रसाद,नगर पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार साह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.