जल संचयन में अच्छे काम करने वाले बनेंगे जलमित्र*
*जल संचयन में अच्छे काम करने वाले बनेंगे जलमित्र*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जल शक्ति अभियान एवं जल- जीवन- हरियाली योजना की समीक्षा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की है उन्होंने कहा कि जल संचयन में प्रखंड या पंचायत स्तर पर यदि कोई व्यक्ति अच्छे कार्य किए हैं तो उन्हें जलमित्र बनाया जाएगा तथा प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा साथ ही वे अपने प्रखंड के ब्रांड अंबेसेडर होंगे और जिला स्तर पर उन्हें 2 अक्टूबर को आयोजित वृहद कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने सभी बीडीयो को कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत लगाए गए पौधों को जीवित रखना होगा और साथ ही कहा कि इमामगंज,डुमरिया और मानपुर प्रखंड में, जिन्हें जल शक्ति अभियान के लिए चयनित किया गया है 1 जुलाई के पहले का एवं अभी का जल स्तर की मापी की जाए ताकि जलस्तर के अंतर का पता चल सके एवं जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में उनके प्रखंड में जो भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं उनमें जल जीवन हरियाली का बैनर निश्चित रूप से लगाया जाए, अब इसका विस्तार कर 30 सितंबर तक कर दिया गया है तीनों प्रखंडों में शत-प्रतिशत सोख्ता का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए और चापाकल के साथ वैसी नालियों के साथ जिनका आउटलेट किसी मैदान में निकलता है, वहां निश्चित रूप से सोख़्ता का निर्माण करवाने का निर्देश दिया गया है 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जिसमें जल शक्ति अभियान एवं जल जीवन हरियाली योजना में अच्छे कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा और जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2019 से किया जाएगा और इसके लिए 11 सितंबर से 30 सितंबर तक दीवाल लेखन का कार्य कराया जाना है प्रत्येक पंचायत में दो पेंटिंग कराना अनिवार्य है साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं 19 सितंबर को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा तथा 20 सितंबर को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 21 सितंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता,23 सितंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं 24 सितंबर को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालयों में किया जाएगा।18 से 20 सितंबर 2019 तक जीविका दीदियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं 26 सितंबर को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा और सौर ऊर्जा के लिए सोलर प्लेट लगाने वाले को 90% तक अनुदान प्रदान किया जाएगा एवं सभी प्रखंड कार्यालय एवं थाने भवन में सौर ऊर्जा का प्लेट लगाया जाएगा और 01 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान एवं 02 अक्टूबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जल संचयन के लिए तलाब,पोखरा,आहर,पइन,और कुँवों को 20 सितंबर तक चिन्हित कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया तथा सार्वजनिक जल संचयन का जीर्णोद्धार कराने को कहा है उन्होंने कहा कि 35000 कुओं की सूची भेजी गई है,उन्हें चिन्हित कर लेना है एवं नल जल योजना में शत-प्रतिशत सोख़्ता निर्माण किया जाना है प्रखंड में दो पहाड़ों के साथ चेकडेम की योजना बनानी है उन्होंने कहा कि वाटर मैन राजेंद्र सिंह गया के कुछेक जगहों पर भी भ्रमण करेंगे, वैसी नदी जो सूख गई है उन्हें जीर्णोद्धार के लिए भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सभी स्कूलों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग बनवाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है उल्लेखनीय है कि वन विभाग के द्वारा प्रत्येक अंचल में पौधा का बीजारोपण करने हेतु जमीन की मांग की गई है और उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को 5 से 10 एकड़ सरकारी भूमि चिन्हित कर वन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि बीजारोपण कर पौधा उगाया जा सके।