- Advertisement -

- Advertisement -

पोषण माह के तहत पोषण मेला का हुआ आयोजन,विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए पोषण स्टाल,जिलाअधिकारी ने  अधिकारियों को दिलाई गयी शपथ,सुपोषित गया  के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान*

0

*पोषण माह के तहत पोषण मेला का हुआ आयोजन,विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए पोषण स्टाल,जिलाअधिकारी ने  अधिकारियों को दिलाई गयी शपथ,सुपोषित गया  के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया जिले में पोषण अभियान के तहत शहर के जिला परिषद स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर ,गया कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन किया गया है इस पोषण मेला का शुभारंभ जिलाअधिकारी अभिषेक कुमार सिंह  ने किया है इस अवसर पर सहायक जिला अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह  ने कहा जिला प्रशासन कुपोषण पर लगाम लगाने हेतु प्रतिबद्ध है तथा जिले में चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियाँ पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सफल होंगी। उन्होंने पोषण के पांचों सूत्रों का जिक्र किया है पहले सूत्र के रूप में बच्चे के पहले हजार दिन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा गर्भावस्था के 270 दिन तथा उसके बाद 2 वर्ष तक लगभग 730 दिन बच्चे के सबसे सुनहरे हजार दिन होते हैं इसी समय बच्चे को सही आहार दिया जाना चाहिए,जिससे उसका मस्तिष्क तेजी से विकास कर सके एवं पौष्टिक आहार के रूप में 6 माह तक बच्चे को केवल मां का दूध एवं उसके बाद ऊपरी आहार दिया जाना चाहिये। हमारे देश की बहुत सी महिलाएं और किशोरी को एनीमिया की शिकायत है जिसका असर उनके होने वाले बच्चों में भी पड़ सकता है सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में हाथ सफाई अभियान द्वारा इसकी उपयोगिता बताने का उन्होंने निर्देश दिया गया है साथ ही खाना-खाने से पहले एवं बाद में बच्चों की हाथ की सफाई करने की बात कही है उन्होंने पोषण मेले में शामिल सभी विभागों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पोषण अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए सभी विभागों की सहभागिता पर ज़ोर दिया गया है

*पोषण स्टालों का किया निरीक्षण:* पोषण मेले में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, कृषि विभाग, स्वास्थ्य बिभाग गया ,जीविका द्वारा पोषण पर सन्देश देने के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गये है इस दौरान जिला अधिकारी  ने सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए स्टाल में पोषण पर जानकारी के साथ बच्चों एवं माताओं की जाँच सुविधा उपलब्ध करायी गयी है शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जानकारी दी गयी है आईसीडीएस द्वारा  स्टालों पर पोषण पर जानकारी के साथ विभिन्न फल, सब्जी एवं पोषक आहार लागए गए हैं साथ ही महिलाओं एवं शिशुओं को पोषक आहार भी वितरित किया गया हैइस अवसर पर आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी किशलय शर्मा ने कहा जिले में 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले को कुपोषण के दंश से बचाने की कोशिश की जा रही है इसके लिए सहयोगी विभाग पोषण परजागरूकता फ़ैलाने के साथ सामुदायिक पोषण में सुधार लाने के लिए भी संकल्पित हैं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है कुपोषण के कारण ही बच्चों के बौनापन में भी वृद्धि हो रही है। यह उनके शैक्षणिक विकास में भी अवरोधक साबित होता है। जिससे बच्चे इस प्रतियोगी दौर में पीछे रह जाते हैं

*जिलाधिकारी  ने  दिलायी  शपथ:* जिलाधिकारी ने वहां मौजूद सभी पदाधिकारियों-कर्मियों व सेविका-सहायिकाओं व छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई है और सभी ने शपथ लिया कि- आज मैं भारत के बच्चों, किशोरों व महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ्य व मजबूत करने का वचन देती हूं/देता हूँ, राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत घर घर सही पोषण का संदेश पहुंचाने का काम करूंगी एवं इन बातों की शपथ दिलाई गई है जिसमें सभी ने अभियान को सफल बनाने की शपथ ली। *चलाया गया हस्ताक्षर अभियान* साथ ही आईसीडीएस द्वारा सुपोषित गया  के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत एडीएम के द्वारा करवाई गई है जिसमें आईसीडीएस के जिला एवं क्षेत्रीय स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारी शामिल हुये है इस कार्यक्रम में जिला सिविलसर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद,स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबन्धक नीलेश कुमार,जिला शिक्षापदाधिकारी मुस्तफा हुसैन अंसारी,केयर इंडिया के अमित कुमार  जिला तकनीकी पदाधिकारी पोषण , नीति आयोग सेनिधि,यूनिसेफ से  अभिषेक कुमार के साथ सिडीपीओ एवं  सेविका आदि मौजूद थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.