- Advertisement -

- Advertisement -

गया करबला में हज़रत सयैद शाह शफी आलम कादरी वारसी के ऐसाले सवाब के लिए तकरीब चेहल्लुम होगा आज।*

0

*गया करबला में हज़रत सयैद शाह शफी आलम कादरी वारसी के ऐसाले सवाब के लिए तकरीब चेहल्लुम होगा आज।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया करबला के ख़ादिम वा पूर्व मैनेजर हज़रत सयैद शाह शफ़ी आलम क़ादरी वारसी के ऐसाले सवाब के लिए तक़रीब चेहलुम का आयोजन 22 सितम्बर बरोज़ इतवार गया करबला में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है बाद नमाज़े फ़ज़र क़ुरआन ख्वानी की जाएगी इसके बाद हज़रत मौलाना सयैद शाह सबाउद्दीन मुनमी ख़ानक़ाह मुनमिया रामसागर,गया मौलाना हाजी सयैद शाह नाज़िश करीम फिरदौसी नवादा, मौलाना सयैद क़ैसर खालिद फ़िरदौसी दिल्ली, मौलाना हाजी सयैद तसलिम रज़ा नक़वी शिया मस्जिद गया अपने खयालात का इज़हार करेंगे जबकि सुल्तान रज़ा लखनवी नाते रसूल पाक पेश करेंगे।इस बात की सूचना हज़रत सयैद शाह शफ़ी आलम क़ादरी वारसी के बड़े साहबज़ादे  डॉक्टर सयैद शाह शब्बीर आलम ने दी उन्होंने तमाम लोगों से गुजारिश की है के इस प्रोग्राम में शामिल हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.