वत्सली निर्भया शक्ति यात्रीयो के सेवा में।
गया कि वत्सली निर्भया शक्ति के द्वारा गया आए हुए देश विदेश पिण्ड दान करने वालो के लिए आए लोगों के सेवा में दिन रात सेवा में लगी हुई है इस संस्था कि प्रमुख सत्यवती गुप्ता ने बताया कि यह तिन साल से यह संस्था पिण्ड दानियो के लिए सेवा में लगी रहती है औरतो और लडकीयो के लिए फ्री मे नेपकिन भी दिया जा रहा है इसमें प्रमुख रुप से सहयोग डा विरेन्द्र कुमार, रणधीर केशरी, रेणु रानी रौनियार,डा शालनी कुमारी ने इस सेवा शिविर को सहयोग करती रहती है और भी वत्सली निर्भया शक्ति के मेम्बर पिण्डदानीयो के लिए लगे हैं।